Aarti Industries Crorepati Stock: आरती इंडस्ट्रीज स्पेश्शिएलिटी केमिकल्स और फॉर्मास्यूटिकल्स बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी की पहुंच न सिर्फ घरेलू बल्कि दुनियाभर के बाजारों तक हो चुकी है. कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट का इस्तेमाल फार्मा इंडस्ट्री के अलावा एग्रोकेमिकल्स व अन्य कई इंडस्ट्री में किया जा रहा है. कंपनी के ग्रोथ का अनुमान इसी से लगा सकते हैं कि स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने के बाद से ही शेयर ने निवेशकों को लगातार मालामाल किया है. एनएसई के उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से आरती इंडस्ट्रीज के शेयर में पिछले 17 साल के दौरान 160 गुना तक तेजी आ चुकी है. यानी निवेशकों को पैसा इस दौरान 160 गुना बढ़ गया.
दिसंबर 2002 में आरती इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 5 रुपये था. जो बढ़कर 10 दिसंबर 2019 को 800 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. यानी 17 साल में शेयर में करीब 160 गुना का इजाफा हुआ. इस लिहाज से निवेशकों को इन 17 सालों में 160 गुना यानी 15900% रिटर्न मिला है. अगर 17 साल पहले किसी ने शेयर में 10 हजार रुपये निवेश कर इंतजार किया होगा तो उसका पैसा आज बढ़कर 16 लाख हो गया होगा. यानी अगर किसी ने 60 हजार निवेश किया होगा तो उसका निवेश बढ़कर करीब 1 करोड़ हो गया.
Comments
Post a Comment