पीटर लिंच विश्व के बेहतरीन फंड मेनेजरो में से गिने जाते है उनके नेतृत्व में उनका फंड 29.2% CAGR की दर से १३ साल तक बढ़ा ! उनकी कही हुई बाते शेयर में निवेश करने वालो के बड़े काम की होती है
१. शेयर में धन कमाने की कुंजी है शेयरों से डरना बंद कर दे
२. इस बिजनेस में यदि आप अच्छे है तो आप दस में से छह बार सही रहेंगे | आप दस में से नौ बार तो कभी भी सही साबित नहीं हो सकते
३. मंदी आ सकती है और मार्किट में बड़ी गिरावट भी आ सकती है | यदि आप ये नहीं समझते है की यह होने जा रहा है , तो इसका मतलब है की आप तैयार नहीं है | आप शेयर मार्किट में अच्छा नहीं कर रहे है |
४. जब भी आपको शेयर पसंद आता है , आप खरीद लेते है | यह तो निश्चित है की उसके दाम घटेंगे , मेने जिस कम्पनी के शेयर बारह डालर में खरीदे थे , उनके दाम एक समय २ डालर हो गए थे , लेकिंग आगे चलकर उसके दाम तीस डालर तक पहुच गए थे | आप कभी यां नहीं समझ सकते की कब शेयर के दाम फिर जायेंगे | दाम नीचे होने पर शेयर न छोड़े |
५. जब बाजार गिरने लगे तब आप अच्छे म्यूचल फंड में निवेश करेंगे तो रिटर्न मिलेगा ही | जब अखबारों में समाचार छपे की अब खरीदे उस वक्त तक हो सकता है बहुत देर हो चुकी हो |
६. एसी कंपनी खरीदे जो कोई मुर्ख व्यकित के हाथ में भी आ जाए , तो वह उसे चला सके | क्योकि देर सवेर संभव है उस कंपनी कोई कोई मुर्ख ही चलाये |
७ लोग भूल जाते है की शेयर लाटरी का टिकेट नहीं है | इसका मतलब तो होता है बिजनेस में साझेदारी |
८ शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए हर व्यक्ति के पास दिमाग होता है | यदि आप पांचवी कक्षा की गणित जानते है , तो आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है
Comments
Post a Comment